Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Kalpana Soren In Rajnagar:सरायकेला में चलेगा केवल तीर- कमान, जनता को ठगने वालों को सिखाएंगे सबक; गणेश महाली की चुनावी जनसभा में कल्पना सोरेन ने भरी हुंकार

Rajnagar. सरायकेला की जनता को ठगने वालों को इस बार सबक सिखाना है. 5 सालों तक जल, जंगल ,जमीन से जुड़े लोगों को उनके हक और अधिकार दिलाने का काम हेमंत सोरेन सरकार ने किया है. दोबारा बहुमत से हेमंत सरकार का गठन करना है. यह बातें इंडिया गठबंधन की स्टार प्रचारक और विधायक कल्पना सोरेन ने सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड में आयोजित चुनावी जनसभा में कही. झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन शनिवार को राजनगर प्रखंड अंतर्गत कुनाबेड़ा गांव में सरायकेला विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी.

हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर कल्पना सोरेन की एक झलक पाने जन सैलाब उमड़ पड़ा. अपने संबोधन में कल्पना सोरेन ने एक ही “नारा हेमंत दोबारा मंच” से बारंबार कहा. जिसका जनसभा में मौजूद लोगों ने भी समर्थन किया. कल्पना सोरेन ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि यहां के स्थानीय विधायक भाजपा की गोद में जा बैठे हैं. उन्होंने आदिवासियों के साथ धोखा किया है. ऐसे लोगों को जनता इस बार सबक सिखाएगी. कल्पना सोरेन ने कहा की झारखंड की माताओ,बहन, बेटियों को हेमंत सरकार ने मान -सम्मान इज्जत देने का काम किया है. मंईया सम्मान योजना जैसे कई कल्याणकारी योजनाओं से आदिवासी – मूलवासियों का विकास हो रहा है.

कुनाबेडा को बनाएंगे प्रखंड:गणेश महाली

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं महागठबंधन प्रत्याशी गणेश मोहाली ने जनसभा को संबोधित करते स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन पर कई गंभीर आरोप लगाए. गणेश महाली ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा। इन्होंने वर्तमान विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर क्षेत्र के लोगों के साथ भेदभाव और विकास से वंचित रखना संबंधित आरोप लगाए. गणेश महाली ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद राजनगर प्रखंड के कुनाबेड़ा को नया प्रखंड बनाया जाएगा. किसान मजदूर को गांव के आसपास रोजगार देने की योजना है, जिससे उन्हें पलायन नहीं करना पड़ेगा  जनसभा में सांसद जोबा मांझी, मोहन कर्मकार ,राजू गिरी, गणेश चौधरी, बारी मुर्मू, शकुंतला महाली, महागठबंधन के नेता व पदाधिकारी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now