Jharkhand NewsSlider

Kiriburu Mine : सीजीएम बोले, विभिन्न मजदूर संगठनों द्वारा 28 अक्टूबर को सेल में की जाने वाली हड़ताल अवैध

Kiriburu.सेल, किरीबुरु खदान के सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि कुछ यूनियनों ने सेलकर्मियों के लिये अपील पत्र जारी किया है.इसमें कहा गया है कि वेतन संशोधन और अन्य मुद्दों पर कुछ यूनियनों ने 28 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से 29 अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक एक दिवसीय हड़ताल का नोटिस दिया है.उनकी मांगों का केवल सेल के राष्ट्रीय स्तर पर ही समाधान किया जा सकता है. उन मुद्दों के समाधान में किरीबुरू लौह अयस्क खदान की कोई भूमिका नहीं है.

यहां यह उल्लेख करना भी प्रासंगिक है कि सेल एक महत्वपूर्ण समय से गुजर रहा है, जिसमें चालू वित्तीय वर्ष में लाभ के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है. कंपनी की प्रत्येक खदान, इकाई द्वारा निरंतर परिश्रम द्वारा कंपनी के प्रदर्शन में सुधार के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए किरीबुरू लौह अयस्क खदान के सभी कर्मचारियों से 28 अक्टूबर को हड़ताल पर नहीं जाने एवं सामान्य कामकाज बनाए रखने की अपील की गयी है. कहा गया है कि उपरोक्त पाली, दिन के लिए किसी भी प्रकार की कोई छुट्टी स्वीकृत नहीं की जाएगी और अनुपस्थिति को अनधिकृत माना जाएगा.उन कर्मचारियों के संबंध में काम नहीं, वेतन नहीं के सिद्धांत का पालन किया जाएगा जो उस दिन अनुपस्थित रहेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now