Seraikela. सरायकेला थाना अंतर्गत कोपे गांव में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष देखने को मिला. यहां खेतरो मोहन हेस्सा ने अपने छोटे भाई बुधन सिंह हेस्सा की लोहे के हथौड़ा से मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की है. .पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने बताया की अभियुक्त खेतरो मोहन हेस्सा का अपने छोटे भाई बुधन सिंह हेस्सा के साथ जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को विवाद बढ़ने पर आवेश में आकर खेतरो मोहन हेस्सा ने हथौडा से मार कर बुधन सिंह हेस्सा की हत्या कर दी.
Related tags :