Jharkhand NewsSlider

Latehar News: मालगाड़ी से हाथी के बच्चे की मौत, आठ घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप, देर रात हाथियों का झुंड रेलवे लाइन पार कर रहा था, इसी दौरान हुआ हादसा

Latehar.बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत केकराही गांव स्थित जोड़ा जामुन टोला के समीप शुक्रवार रात 12.26 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद डाउन और अप रेल लाइन पर रेल यातायात ठप हो गया. हाथी के बच्चे का शव मालगाड़ी के इंजन के नीचे फंस गया था. सूचना मिलने पर शनिवार तड़के डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, टोरी आरपीएफ इंस्पेक्टर रंजीत रंजन सहाय सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. वन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद हाथी के बच्चे का शव मालगाड़ी के नीचे से बाहर निकाला. तब जाकर डाउन रेल लाइन पर सुबह 8.14 बजे यातायात सामान्य हो पाया. सूचना मिलने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. डीएफओ ने बताया कि देर रात हाथियों का झुंड रेलवे लाइन पार कर रहा था. इसी दौरान लाइन पार कर रहा एक हाथी का बच्चा हादसे का शिकार हो गया. टोरी एसएस रंजीत कुमार ने कहा कि घटना के बाद अप व डाउन रेल लाइन पर यातायात पूरी तरह ठप हो गयी था. बाद में अप लाइन को देर रात शुरू किया गया. डाउन रेल लाइन सुबह सामान्य हो पायी. शनिवार दोपहर हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरोज केरकेट्टा, डॉ सुशीला बागे व डॉ अनिल केरकेट्टा ने किया. चिकित्सकों ने बिसरा सुरक्षित रख लिया. इसके बाद शव को वहीं दफना दिया गया. बिसरा को जांच के लिए बाहर भेजा जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now