Bihar NewsCrime NewsJharkhand Assembly Elections 2024National NewsSlider

Lawrence Bishnoi threats: लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

patna. देश का चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को फोन पर धमकी देनेवाले एक युवक को पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम महेश पांडे है, जो नयी दिल्ली के सेक्टर-4 में रहता है. शनिवार को पुलिस कार्यालय में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने की खबर समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के कई मंचों से प्रसारित हो रही थी.

मामला प्रकाश में आने के बाद केहाट थानाध्यक्ष के द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए सनहा दर्ज किया गया और इसमें जांच प्रारंभ किया गया. इस मामले में अग्रेतर जांच में यह बात प्रकाश में आयी कि नई दिल्ली के सेक्टर 4 का रहनेवाला महेश पांडेय ने सांसद पप्पू यादव को धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे नई दिल्ली सेक्टर 4 से गिरफ्तार कर लिया. अबतक की पूछताछ से यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि गिरफ्तार युवक महेश पाण्डे गैंगस्टर लॉरेंश विश्नोई का आदमी है या नहीं.

दुबई के नंबर से दी गयी थी धमकी एसपी ने बताया कि सांसद को कई फोन नंबर से धमकी दिये जाने की सूचना मिली है. सांसद को सबसे पहले जिस शख्स ने धमकी दी, वह महेश पाण्डे है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. महेश ने जिस नंबर से सांसद को धमकी दी थी, वह दुबई का नंबर था. बरामद दुबई के सिम में कंट्री कोड नंबर 971 है एवं उसका नंबर 501338776 है. इसी नंबर से सांसद को धमकी दी गयी थी. उन्होंने बताया कि सांसद को धमकी देने वाले अन्य नंबरों की भी जांच-पड़ताल चल रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now