लायंस क्लब ने जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र को दी मशीन व सैनिटाइजर
जमशेदपुर. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों में सफाई और सेनिटाइजेशन के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास लायंस क्लब की ओर से किया गया है. इस क्रम में लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी की ओर से शनिवार को जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र के डॉ़क्टर व चिकित्साकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए उपकरण और जरूरी सामग्री क्लब की ओर से उपलब्ध करायी गयी. प्रेसिडेंट पुष्पा सिंह की अगुवाई में जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र गयी टीम ने प्रभारी डॉ़ जेपी लाल से मिलकर केंद्र में आवश्यकताओं की जानकारी ली और अस्पताल को सेनिटाइज करने के लिए सेनिटाजिंग मशीन, 20 व 10 लीटर क्षमता के सेनिटाइजर लिक्विड, स्टैंड, मास्क आदि सौंपा. प्रेसिडेंट पुष्पा सिंह ने डॉ लाल का आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य कर्मियों की आपात आवश्यकताओं को भी क्लब पूरा करने का प्रयास करेगा. इस दौरान डीसी लॉयन वंदना मिश्रा, लॉयन रूपा दत्ता, लॉयन जितेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.