कई कांडों एवं आर्म्स एक्ट के अभियुक्त मोहन गोराई 52 पुरिया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार ।
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला चांदनी चौक में गश्ती के दौरान पुलिस को देख कर भाग रहे मोहन गोराई को दौड़ाकर पुलिस द्वारा पकडा गया। पकड़ाने पर तलाशी ली गई ।तलाशी के दौरान पेंट से एक काली रंग के एक पॉलीथिन मिला जिसमें 52 पडिया ब्राउन शुगर था।
आदित्यपुर थाना कांड सं०-237/2022 दिनांक 28.09.2022 धारा 17/21 (b)/25 स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
28.09.2022 को आदित्यपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के द्वारा चाँदनी चौक में पैदल गस्ती करने के क्रम में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, भागने के क्रम में पुलिस बल के द्वारा दौड़ाकर पकड़
लिया। पकडाये व्यक्ति से पुछ-ताछ किया तो अपना नाम मोहन गौराई उर्फ टोपो, उम्र करीब 27 वर्ष, पे0 स्व हरिशंकर गोराई, पता सालडीह बस्ती, नियर हरि मंदिर, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला खरसावाँ बताया ।विधिवत तलाशी के क्रम में पहने हुए पेट के दाँया पोकेट से एक काला रंग का पोलीधिन के अन्दर कागज में लपेटा
हुआ 52 पुडिया ब्राउन सुगर बरामद किया गया। जिसका कुल वजन 4.120 ग्राम बताया जा रहा है। पकड़ायें कुख्यात अपराधी मोहन
गोराई उर्फ टोपो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
स्वीकारोक्कि ब्यान में ब्राउन शुगर रखने एवं बेचने के अपराध को स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
अभियुक्त की आदित्यपुर थाना का अपराधीक इतिहास है ।
1. आदित्यपुर थाना काण्ड स०-241/20 दिनांक 21.12.2020 धारा 302/120(बी0)/34 भा0द0वि0
2. आदित्यपुर थाना कांड सं0-431/21 दिनांक 31.12.2021 धारा-387/385/504/506/120(बी)/34 भा0द0वि0,
3. आदित्यपुर थाना काण्ड सं0-153/22 दिनांक 14.07.2022 धारा 341/323/325/307/504/506
भा०व०वि०
4. आदित्यपुर थाना काण्ड सं0-234/22 दिनांक 25.09.2022 धारा-379/402/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-
बी)/26/35 आर्म्स एक्ट
गश्ती दल में पु०नि० सह थाना प्रभारी आदित्यपुर राजन कुमार,पु0अ0नि0 अखिलेश कुमार,पु०अ०नि० करुणा कुमारी,पु०अनि० राजु राणा,पु०अ०नि० अरुणकान्त पाण्डेय,
आ0/08 जितेन्द्र चौहान,. आO/170 सरवन कुमार
आदित्यपुर थाना सशस्त्र बल शामिल थेl
ए के मिश्र