Crime NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Money Loundring case : पत्रकार से जमीन कारोबारी बने कमलेश सिंह गिरफ्तार, इडी ने घंटों की पूछताछ

Ranchi. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में पत्रकार से जमीन कारोबारी बने कमलेश सिंह को लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे कल पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जायेगा. आगे की जांच के लिए इडी उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन देगा. कांके थाना में दर्ज दोनों प्राथमिकी के आधार पर इडी ने एक नया इसीआइआर दर्ज किया है.

कमलेश पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के लिए अधिगृहित जमीन में से 20.59 एकड़ जमीन पर कब्जा कर ‘रिवर व्यू गार्डन’ नामक प्रोजेक्ट बनाये जाने का आरोप है. कमलेश सिंह शुक्रवार को छठे समन पर इडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर हुआ था. इससे पहले वह इडी के पांच समन को नजरअंदाज कर चुका है. वह शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे इडी कार्यालय पहुंचा. लंबी पूछताछ के बाद देर शाम इडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now