Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Musabani Surda Mines: खदान में जमा 50 हजार टन अयस्क पिसाई के लिए मुसाबनी प्लांट में भेजा जाना शुरू, यूनियन ने हाइवा का रोका, समझाने पर दिया रास्ता

Musabani. सुरदा माइंस का परिचालन एक फिर शुरू हो गया है. खदान में जमा अयस्क को हाइवा से मुसाबनी कंसंट्रेटर संयंत्र के लिए रवाना किया गया. सुरदा माइंस से अयस्क का परिवहन शुरू होने से मजदूरों में खुशी है. दरअसल, माइनिंग चालान के अभाव में सुरदा माइंस से करीब 50 हजार टन अयस्क जमा था. अयस्क परिवहन शुरू होने से मुसाबनी कंसंट्रेटर संयंत्र शुरू हो गया है. सुरदा खदान के उद्घाटन के बाद अयस्क लगे हाईवा को मंत्री सतीश चंद्र वाजपेयी, रामदास सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर मुसाबनी प्लांट रवाना किया. जहां अयस्क की पिसाई होगी. इस दौरान हाईवा सुरदा खदान से निकाल कर मुसाबनी प्लांट जा ही रहा था कि रास्ते में झारखंड खान मजदूर यूनियन के महासचिव बुढान सोरेन के नेतृत्व में यूनियन के सदस्यों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सुविधा माइंस के शाफ्ट थ्री से मुसाबनी कंसंट्रेटर संयंत्र रवाना किए गये अयस्क लदे हाईवा को सूरदा माइंस गेट के समक्ष रोक दिया. प्रबंधन द्वारा समझाने बुझाने पर यूनियन के सदस्य माने और हाईवा मुसाबनी कंसंट्रेटर संयंत्र के लिए फिर जाने दिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now