Crime NewsJharkhand NewsSlider

लातेहार में हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार, एक रेगुलर राइफल तथा 10 गोलियां भी बरामद

लातेहार. लातेहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनिका थाना क्षेत्र के पसंगन गांव में छापामारी कर हथियार के साथ नक्सली उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक रेगुलर राइफल तथा 10 गोलियां भी बरामद की है. गिरफ्तार नक्सली उपेंद्र यादव मनिका के पसंगन गांव का रहने वाला है.

रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि लातेहार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका थाना क्षेत्र के पसंगन गांव में नक्सली उपेंद्र यादव नया संगठन बनाकर लेवी वसूलने के लिए किसी घटना को अंजाम देने वाला है. इस सूचना के बाद पुलिस की टीम बनाई गई और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई. पुलिस की टीम जैसे ही गांव में पहुंची उन्हें देखकर उपेंद्र यादव भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. बाद में उपेंद्र यादव के निशान देही पर पुलिस ने एक रेगुलर राइफल और 10 गोलियां भी बरामद की.

डीएसपी वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली उपेंद्र यादव पूर्व में माओवादी और टीएसपीसी नक्सली संगठन से जुड़कर विभिन्न नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था. इसके खिलाफ लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 5 से अधिक हिंसक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली उपेंद्र यादव नया संगठन बनाकर रंगदारी वसूलने की योजना बना रहा था. परंतु पुलिस ने उसकी योजना को विफल कर दिया. नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, मनोज कुमार दुबे समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now