Baharagora: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के एनएच-18 के सर्विस रोड पर सड़क में गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे हैं. यह बात यहां से गुजरनेवाले वाले वाहन चालक कहते दिख जाएंगे. इस रोड पर उभरे गड्ढे में आए दिन वाहन फंस जाने के कारण जमशेदपुर से ओडिशा जाने वाले सभी वाहनों को लगभग तीन किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ता है.
यहां कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचएआई द्वारा निर्मित सड़क गलत रोड डिजाइनिंग की वजह से सर्विस रोड पर भारी वाहनों के आवागमन होने के कारण रोड निर्माण के कुछ ही दिनों के पश्चात बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं. वाहन चालक इन गड्ढों में पानी भरे रहने के कारण अनुमान नहीं लगा पाते हैं और फंस जाते हैं. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि एनएचएआई जल्द ही नई सड़क का निर्माण करेगा.