Crime NewsNational NewsSlider

Odisha: भुवनेश्वर में तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदकर महिला पत्रकार ने की खुदकुशी, रेल पटरी से शव बरामद, पति गिरफ्तार

  • मधुस्मिता परिदा एक वेब चैनल में पत्रकार के तौर पर कार्यरत थीं, पति के कई महिलाओं से थे संबंध

Bhuvneshwar. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बुधवार शाम एक महिला पत्रकार ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शहर के बापूजी नगर के पास रेलवे ट्रैक से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

भुवनेश्वर पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने बताया कि महिला के पति को उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि आरोपी के कई महिलाओं से विवाहेतर संबंध थे. अधिकारी ने बताया कि दोनों ने करीब चार महीने पहले ही शादी की थी.
मधुस्मिता परिदा एक वेब चैनल में पत्रकार के तौर पर कार्यरत थीं.

वह बुधवार रात भुवनेश्वर के बापूजी नगर इलाके में रेल पटरियों पर मृत मिली थीं. सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वायुसेना में कार्यरत आरोपी और उसकी पत्नी के बीच संबंध उस समय खराब हो गए जब परिदा को पता चला कि उसके पति के कई महिलाओं के साथ विवाहेतर संबंध हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका के पति श्रीधर जेना ने उसे तलाक देने की धमकी दी थी.

सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने श्रीधर को पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now