Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur के रहनेवाले अलकायदा के संदिग्ध आतंकी इश्तियाक से जुड़े पैथोलेजी की अल्ट्रासाउंड यूनिट सील

Ranchi. अलकायदा के संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक से जुड़े पैथोलेजी के अल्ट्रासाउंड यूनिट को सील कर दिया गया. मंगलवार को हजारीबाग में स्वास्थ्य विभाग ने आइडियल पैथोलॉजी के अल्ट्रासाउंड यूनिट को सील कर दिया. सिविल सर्जन कार्यालय के दस्तावेज में आइडियल पैथोलॉजी के अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट के रूप में डॉ. इश्तियाक का नाम रजिस्टर्ड है. डॉक्टर इश्तियाक को झारखंड एटीएस ने रांची से अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के संदिग्ध आतंकी के रूप में पकड़ा है. डॉक्टर इश्तियाक हजारीबाग आइडियल पैथोलॉजी प्रत्येक रविवार को जाता था. दोपहर के 12:00 से 3:30 तक काम करने के बाद वह वापस रांची लौट जाता था.

अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के झारखंड मॉड्यूल का गठन अब्दुल रहमान कटकी ने किया था. डॉ इश्तियाक उसी को आगे बढ़ा रहा था. इश्तियाक मूलरूप से जमशेदपुर का रहने वाला है. रांची के मेडिका अस्पताल में वह रेडियोलॉजी विभाग में काम करता था. इसके अलावा हजारीबाग में भी उसका अपना क्लीनिक है. बताया जा रहा है कि हजारीबाग आने जाने के क्रम में ही उसने फैजान अहमद को संगठन से जोड़ा था. डॉक्टर रांची के जोड़ा तालाब स्थित अल हसन रेसिडेंसी में रहता था. इश्तियाक ने रांची के रिम्स से एमबीबीएस किया है

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now