Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand:पत्रकार से भू-माफिया बने कमलेश को इडी का समन, 28 को हाजिर होने का निर्देश

 

* 21 जून को उसके घर पर छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये नकद, राइफल की 100 गोलियां और जमीन से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये थे.

* इससे पहले भी उसे जारी किया गया था समन, लेकिन वह पूछताछ के लिए नहीं हुआ हाजिर .

रांची.  पत्रकार से भू-माफिया बने कमलेश सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने समन जारी किया है. इडी ने पूछताछ के लिए उसे 28 जून को दिन के 11:00 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है.

इससे पहले भी उसे समन जारी किया गया था, लेकिन वह पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुआ. बार-बार समन जारी होने के बावजूद हाजिर नहीं होने की वजह से इडी ने 21 जून को उसके घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये नकद, राइफल की 100 गोलियां और जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये थे.

कांके थाना में दर्ज है प्राथमिकी

इडी के अनुरोध पर कांके थाने में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद-बिक्री के आरोपों की जांच के दौरान इडी को कमलेश सिंह के सिलसिले में जानकारी मिली थी. प्रारंभिक जांच के दौरान उसके द्वारा नदी पर कब्जा करने, फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकारी और आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री की पुष्टि होने के बाद इडी की ओर से उसे समन जारी किया जाता रहा. लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ. पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के रांची आगमन के हुए कार्यक्रमों में वह नजर आया था.

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now