Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

PM Modi Hazaribag Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी जयंती पर 83,300 करोड़ की देंगे सौगात, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे, 40 एकलव्य स्कूलों का उद्घाटन भी होगा

Ranchi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी जयंती (दो अक्टूबर) पर झारखंड के हजारीबाग आ रहे हैं. वे दोपहर करीब दो बजे 83,300 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मटवारी गांधी मैदान में बीजेपी की परिवर्तन सभा होगी. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ के साथ-साथ एकलव्य स्कूलों का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर को 79,150 करोड़ रुपए से अधिक के धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे.

यह अभियान 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों में 5 करोड़ से अधिक जनजातीय लोगों को लाभान्वित करते हुए लगभग 63,000 गांवों को कवर करेगा.जनजातीय समुदायों के लिए शैक्षिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे और 2,800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 25 ईएमआरएस की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत 1360 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें 1380 किलोमीटर से अधिक सड़कें, 120 आंगनवाड़ी, 250 बहुउद्देश्यीय केंद्र और 10 स्कूल छात्रावास शामिल हैं. वे पीएम जनमन के तहत कई ऐतिहासिक उपलब्धियों का भी अनावरण करेंगे. इनमें लगभग 3,000 गांवों में 75,800 से अधिक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के घरों का विद्युतीकरण, 275 मोबाइल मेडिकल इकाइयों का संचालन, 500 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन, 250 वन धन विकास केंद्रों की स्थापना और 5,550 से अधिक पीवीटीजी गांवों को ‘नल से जल’ की सुविधा शामिल है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now