FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur politics: कदमा गणेश महोत्सव में संग-संग दिखे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी, सुबह में अर्जुन मुंडा और सरयू ने की पूजा, तो शाम में मंत्री बन्ना व सांसद विद्युत ने झूले का लिया आनंद

JAMSHEDPUR. कदमा गणेश महोत्सव में संग-संग दिखे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी, सुबह में अर्जुन मुंडा और सरयू ने की पूजा, तो शाम में मंत्री बन्ना गुप्ता व सांसद विद्युत वरण महतो ने झूले का आनंद लिया. दरअसल, कदमा में श्री बाला गणपति विलास द्वारा आयोजित 106 वां गणेश महोत्सव का शुभारंभ गणेश चतुर्थी के प्रातः पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, उनकी पत्नी मीरा मुंडा एवं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह तथा आरके सिन्हा के पूजा अर्चना से की.

कार्यक्रम के दूसरे चरण में शनिवार की संध्या बेला पर मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत वरण महतो तथा पूर्व सांसद सुमन महतो ने गणेश वंदना एवं आरती के उपरांत मेला का विधिवत उद्घाटन किया. इसके बाद दर्शकों के लिए भगवान गणेश के दर्शन एवं मेला को खोल दिया गया. इस अवसर पर बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेला मुझे बचपन की याद दिलाता है. यह मेला जब तक लगा रहता है, तब तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस अवसर पर मैं विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश से प्रार्थना करता हूं कि लोगों का जीवन सुखमय बनाये. मेले के उद्घाटन के साथ ही सैकड़ों दर्शकों की भीड़ भगवान श्री गणेश के दर्शन के लिए उमड़ पडा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now