Potka. पोटका से मीरा मुंडा को भाजपा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद नाराज पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. इससे पहले सोमवार की सुबह मीरा मुंडा खुद मेनका सरदार के घर पहुंचीं. मेनका सरदार से आर्शीवाद लिया और साथ देने की अपील की. इसके बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू भी मेनका के घर पहुंचे और बात की. करीब एक घंटे की बातचीत के बाद राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को लिखित तौर पर मेनका सरदार ने दिया कि वह अपना इस्तीफा वापस लेती हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को लिखे गये पत्र में मेनका सरदार ने कहा है कि वह पार्टी से इस्तीफा के लिए आवेदन दिया था, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू समेत अन्य लोगों के आग्रह को देखते हुए अपना इस्तीफा वापस लेती हूं. भाजपा की प्रत्याशी मीरा मुंडा के लिए मेनका सरदार ने चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया है और कहा कि वे पार्टी के लिए काम करेंगी. इस दौरान उनके पति समेत पूरा परिवार साथ था.
Potka Election: मेनका सरदार की नाराजगी दूर, इस्तीफा लिया वापस, पहले मीरा मुंडा, फिर अर्जुन मुंडा व आदित्य साहू ने मिलकर की बात
Related tags :