जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से कौन रहेगा भाजपा प्रत्याशी? यह पूरे झारखंड प्रदेश में चर्चा एवं उत्सुकता का विषय बना हुआ है.
बीते विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को परास्त किया था.
वर्तमान हालत में कयास लगाया जा रहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और अपने माथे पर लगे हार के दाग को मिटाना चाहेंगे.
ज्ञात हो कि रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से वर्ष 1995 से 2014 तक लगातार भाजपा के टिकट पर विधायक चुने जाते रहे थे.
सूत्रों की माने तो बीजेपी आला कमान ने पूर्व मुख्यमंत्री सह उड़ीसा के वर्तमान राज्यपाल रघुवर दास को खुद चुनाव न लड़ने की सलाह दी है.भाजपा के जानकारों का मानना है कि अब रघुवर दास अब इस विधानसभा सीट से अपने पतोहु (बहु)पूर्णिमा दास को चुनाव लड़ना चाह रहे है.
भाजपा आलाकमान को झारखंड विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में प्रतिदिन नए-नए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण चुनाव की घोषणा के 48 घंटा के ज्यादा समय गुजरने के बावजूद अब तक भाजपा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है.
रघुवर दास अपनी बहू पूर्णिमा दास को टिकट दिलाने हेतु हरसंभव प्रयास कर रहे है वहीं दूसरी ओर रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को टिकट दिए जाने की चर्चा तेज होने पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो अपने पुत्र को बहरागोड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ाने की मांग भाजपा आलाकमान के समक्ष कर बैठे हैं.जिससे रघुवर दास और पूर्णिमा दास की राह कठिन हो गई है.
विद्युत वरण महतो के पुत्रमोह के कारण उत्पन्न माहौल में अब चर्चा का विषय यह है कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में यदि पूर्णिमा दास नहीं तो फिर कौन होगा जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी?
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने बहु पूर्णिमा दास को टिकट ना दिला पाने की स्थिति में अपने सबसे भरोसेमंद एवं करीबी माने जाने वाले कुलवंत सिंह बंटी को टिकट दिलवा दे, इसकी संभावना प्रबल है.
रघुवर के करीबी माने जाने वाले कुलवंत सिंह बंटी की पकड़ पार्टी के प्रदेश से लेकर केंद्रीय स्तर के नेताओं के बीच है. सिख समाज भी भाजपा पर लगातार यह दबाव बना रही है कि झारखंड में सिख समाज से भाजपा से जुड़े राजनीतिज्ञों को भी टिकट दिया जाए, ऐसे में कुलवंत सिंह बंटी को टिकट दिए जाने से भाजपा एक तीर से कई निशान साध सकती है.
भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी तकरीबन 25 वर्षों से लगातार भाजपा के सच्चे सिपाही के रूप में तन-मन-धन से जुड़े हुए हैं.रघुवर दास के करीबी होने के कारण उन्हें रघुवर दास के मुख्यमंत्रित्व काल में खादी बोर्ड का सदस्य भी बनाया गया था.
हालांकि इस विधानसभा सीट से रामबाबू तिवारी, गुंजन यादव, अमरप्रीत सिंह काले भी दावेदार बताए जा रहे हैं.
.
हालांकि इतना तय है कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित करने के पूर्व रघुवर दास कि बिना सहमति लिए कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा.
कुमार मनीष,9852225588