National NewsSlider

Putin visits India: अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पीएम मोदी ने किया था आमंत्रित

New Delhi. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल भारत की यात्रा कर सकते हैं. राजनयिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी और कहा कि दोनों देशों के नेताओं की परस्पर वार्षिक यात्राओं के लिए निर्धारित रूपरेखा के तहत यह यात्रा हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्ष इस यात्रा की संभावनाएं तलाश रहे हैं, लेकिन अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल जुलाई में मॉस्को में जब पुतिन से मिले थे तो उन्हें भारत यात्रा के लिए आमंत्रित किया था. क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को वरिष्ठ भारतीय संपादकों के साथ एक वीडियो वार्ता में भारत और रूस के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध का उल्लेख किया और कहा कि पुतिन की यात्रा की संभावना है. उन्होंने कोई विशिष्ट तारीख नहीं बताई या यात्रा की निश्चित घोषणा नहीं की.
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने यह वार्ता आयोजित की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया था.

पेस्कोव ने कहा, ‘हम यात्रा को लेकर आशान्वित हैं. जल्द ही मिलकर तारीख तय की जाएंगी.’ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के यूक्रेन को अमेरिकी मिसाइलों से रूस के अंदर लक्ष्यों पर निशाना साधने देने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर पेस्कोव ने चेतावनी दी कि इससे संघर्ष और युद्ध की स्थिति में इजाफा होगा. पेस्कोव की टिप्पणी उस दिन आई है जब राष्ट्रपति पुतिन ने एक नयी परमाणु नीति पर हस्ताक्षर किए, जिसमें घोषणा की गई है कि किसी भी परमाणु शक्ति द्वारा समर्थित देश अगर रूस पर हमला करता है तो इसे उनके देश पर संयुक्त हमला माना जाएगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now