Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Tatanagar Rail News: रेल यात्रा बनी आफत! टाटानगर से होकर चलने वाली दर्जन भर ट्रेनें घंटों लेट, आज से खड़गपुर-टाटा समेत 12 ट्रेनें रद्द

Jamshedpur. टाटानगर से होकर चलने वाली दर्जन भर ट्रेनें घंटों लेट चल रहीं हैं. इसकी बानगी बुधवार को भी देखने को मिली। बुधवार को गीतांजलि एक्सप्रेस, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस, आजाद हिन्द एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 3 से 5 घंटे लेट टाटानगर स्टेशन आई. लंबी दूरी की ट्रेनों के लेट होने और एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से यात्री हलकान-परेशान हैं. कई यात्रियों की कनेक्टिंग ट्रेन छूट रही है, इसकी शिकायत भी पुस्तिकाओं में हो रही है. दरअसल चक्रधरपुर रेल डिवीजन, रांची और आद्रा रेल डिवीजन में कई स्थानों पर विकास कार्यों के कारण ट्रेन लेट होने से लेकर रद्द हो रही है. टाटानगर से चलने वाली एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई हैं। पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से छोटे छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी. चक्रधरपुर रेल डिवीजन, रांची और आद्रा रेल डिवीजन में कई स्थानों पर विकास कार्यों के कारण ट्रेन लेट होने से लेकर रद्द हो रही है. टाटानगर से चलने वाली एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई हैं. पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से छोटे छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी.
ये ट्रेनें रहीं लेट
• 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस 4.09 घंटा
• 18029 शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस 5.50 घंटा
• 12833 अहमदाबाद एक्सप्रेस 4.13 घंटा
• 13287 दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 2.30 घंटा
• 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 8.00 घंटा
• 18478 उत्कल एक्सप्रेस 2.35 घंटा
ये ट्रेनें आज से 19 तक रहेंगी रद्द
• 08053- खड़गपुर-टाटा पैसेंजर- 17,18 अक्टूबर
• 08054- टाटा- खड़गपुर पैसेंजर- 17,18 अक्टूबर
• 08055/08056 टाटा-खड़गपुर स्पेशल- 17,19 अक्टूबर
• 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल पैसेंजर- 17,18 अक्टूबर
• 08059/08060 खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू- 17,18 अक्टूबर
• 08071/08072 खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू – 17,18 अक्टूबर
• 08151/08152 टाटा-बरकाकाना-टाटा एक्सप्रेस- 17,18 अक्टूबर
• 08133/08144 टाटा-गुवा-टाटा पैसेंजर – 17,18 अक्टूबर
• 08147/08148 टाटा-बादामपहाड़-टाटा – 17,18 अक्टूबर

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now