Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार की शाम समाप्त हो गया. सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जुगसलाई विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने बाइक रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन किया. रामचंद्र सहिस ने अपने समर्थकों के साथ खड़ंगाझार चौक से जनसंपर्क शुरू किया. राधाकृष्ण मंदिर से घोड़ाबंधा के रास्ते गोविंदपुर चांदनी चौक, वीर कुंवर सिंह मैदान होते सामुदायिक भवन से राम मंदिर, रेलवे फाटक से गदरा चौक, राहरगोड़ा चौक, बारीगोड़ा चौक, सरजामदा, एजीएल चौक, चांदनी चौक परसुडीह, सिद्धू कान्हू चौक, गोल पहाड़ी मंदिर, टाटा नगर रेलवे स्टेशन से वीर कुंवर सिंह चौक, गौशाला चौक से नया बाजार होते बाटा चौक, गौरी शंकर रोड, ईदगाह मैदान, गुरुद्वारा, गौशाला चौक आकर रोड शो समाप्त हुआ. रैली समापन के बाद प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने कहा कि इस बार का चुनाव भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ है. सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरे है. भाजपा और आजसू के सभी कार्यकर्ताओं के लगन मेहनत और एकजुटता का परिणाम सुखद आयेगा. जनता की उम्मीदों को टूटने नहीं दूंगा.
Ramchandra Sahis: आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने बाइक रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन, बोले, मिला रहा समर्थन, आयेगा सुखद परिणाम
Related tags :