Ranchi. मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना को राज्य भर में अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है. योजना शुरू होने के केवल 15 दिनों में राज्य सरकार को 43,030145 आवेदन मिले हैं. इनमें से 39,98,572 आवेदनों को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस उपलब्धि के लिए सरकार के कर्मचारियों व सीएससी कर्मियों का आभार प्रकट किया है. कहा है कि योजना झारखंड की महिलाओं के सशक्तीकरण और आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि बहनों के खातों में सम्मान राशि का भुगतान शुरू कर दिया गया है. अगले 12 दिनों में प्रमंडलवार सभी बहनों के खातों में पहली किस्त जमा होगी. अब तक आवेदन नहीं करनेवाली बहनें नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में किसी भी समय आवेदन कर सकती हैं.
Ranchi: मंईयां योजना के तहत अब तक मिले 43 लाख आवेदन, 39,98,572 को मिली स्वीकृति
Related tags :