Jharkhand NewsSlider

रांची-चाईबासा-बड़बिल इंटरसिटी एक्सप्रेस का होगा परिचालन, Railway ने जारी की समय सारणी

Ranchi. : चांडिल-मुरी रेखखंड को एक नयी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. रेलवे ने रांची और बड़बिल के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की अनुमति देने के साथ ही समय सारिणी भी जारी कर दी है. झारखंड से राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा ने आठ अगस्त को राज्यसभा में रांची और बड़बिल के बीच नई ट्रेन चलाने की मांग की थी. इसपर रेल मंत्रालय ने अपनी सहमती दे दी है. अब पश्चिमी सिंहभूम जिले के लोगों को राजधानी रांची ट्रेन से सीधा सफर करने का लाभ मिलेगा. हालांकि, यह ट्रेन कब से चलेगी, इसकी तिथि की घोषणा नहीं की गई है.

260 किमी दूरी तय करेगी ट्रेन

ट्रेन रांची से सुबह 5:50 में खुलेगी और 11:45 बजे बड़बिल पहुंचेगी. वहीं वापसी में ट्रेन बड़बिल से 3:50 में खुलेगी और 9:45 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन छह घंटे में रांची से बड़बिल तक का सफर तय करेगी. यह ट्रेन रोजना 260 किलोमीटर दूरी तय करेगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

रांची से बड़बिल के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का अप और डाउन लाइन में मुरी, तिरुलडीह, चांडिल, कांड्रा, सीनी, राजखरसांवा, चाईबासा, झींकपानी, केंदपोशी, डांगुआपोशी, नोवामुंडी, बड़ाजामदा स्टेशन में ठहराव होगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now