Ranchi. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रांची और हटिया विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सुस्त रहे. सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई.. पहले तीन घंटे के चुनाव के दौरान लगभग 10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था. लेकिन दोपहर के बाद मतदान केंद्रों पर चहल-पहल बढ़ी. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही मतदाता पहुंचने लगे थे.
हटिया विधानसभा में समाचार लिखे जाने तक 58 प्रतिशत मतदान हुआ. लगभग 40 प्रतिशत मतदाता अपने घरों से नहीं निकले. चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने माता-पिता और पत्नी के साथ जेवीएम श्यामली स्कूल स्थित बूथ संख्या 380 में मतदान किया. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना के साथ हरमू के संत फ्रांसिस स्कूल स्थित बूथ पर मतदान किया. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने भी मताधिकार का प्रयोग किया.