सरायकेला-खरसावां : लहर चक्र के समाचार पर वन विभाग ने की कार्रवाई, एसीएफ के नेतृत्व में चला स्क्रैप टाल अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लहर चक्र में प्रकाशित समाचार को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने आदित्यपुर मिलिट्री कैंप, पोस्ट ऑफिस के बगल में चलाए जा रहे 2 स्क्रैप टाॅल को बुलडोजर से ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। कुछ दिन पहले ही लहर चक्र में समाचार प्रकाशित किया गया था कि स्क्रैप टाॅल से वसूली को लेकर अपराधियों में टकराव की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। जिसमें लगभग 22 जगहों पर स्क्रैप टाॅल चलने की समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसके मद्देनजर फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने चल रहे फॉरेस्ट भूमि पर स्क्रैप टाॅल को गंभीरता से लेते हुए आज बड़ी संख्या में पुरुष महिला पुलिस बल के साथ ए सी एफ प्रमोद कुमार और रेंजर प्रकाश चंद्रा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते बुलडोजर से स्क्रैप टाॅल को तोड़कर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ट्रिमल जयसवाल, जमशेदपुर और सुरेंद्र सिंह, गम्हरिया के द्वारा स्क्रैप टाॅल खोलकर वन भूमि को अतिक्रमण किया गया था। जिसे अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है और करवाई किया जाएगा। एसीफ प्रमोद कुमार और रेंजर प्रकाश चंद्रा के देवेंद्र नाथ टुडे, राम पूर्ति, धन राजहंसदा ,सुदीप कुमार सिंह, खुदीराम महतो, महिला सिपाही सीता सोरेन, सविता सोरेन, के साथ काफी संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल उपस्थित रहे l
ए के मिश्र।
Related tags :