Breaking NewsCrime NewsFeatured

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या एवं मिली 2 लाशों से सनसनी l जिले में बेलगाम अपराधियों पर  नकेल कस पाएंगे सरायकेला- खरसावां पुलिस अधीक्षक ! 

 

सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सालडीह बस्ती में आपसी रंजिश में 30 वर्षीय बेंडू सुंडी नामक युवक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई है.

वही आदित्यपुर के डिंडली(Dindli) बस्ती के आश्रय गृह से किसी जगन्नाथ नामक व्यक्ति मिर्र्त रूप  में पाए  जाने की सूचना है l पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है ।

इसके अलावा आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बीको मोड़ के समीप  किसी अज्ञात सिक्योरिटी गार्ड की भी लाश मिलने की चर्चा जिले में सुर्खियां बनी हुई है।

सालडीह  क्षेत्र में हुए  हिंसक झड़प में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें एक मृतक का छोटा भाई भी शामिल है. घायलों का नाम मिंटू बेलगंडी और बाबू सुंडी बताया जा रहा है.l  बताया जा रहा है कि युधिष्ठिर, राजा और जयराम नामक सहोदर भाइयों ने बीती रात 10:30 बजे अचानक उस वक्त हमला बोल दिया जब मृतक अपने मामा के घर पर था. हमलावरों ने तलवार से अचानक हमला कर दिया. घटना के बाद बस्ती में सनसनी फैल गई है। पूरे घर पर खून के छींटों को देखकर साफ समझा जा सकता है, कि हत्यारों ने कितनी बेरहमी से उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया है.। उधर मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी हेड क्वार्टर एवं आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं घटना के बाद से आक्रोशित बस्ती वासी आदित्यपुर थाना पहुंचे और हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.। वही जगरनाथ महतो की हत्या कैसे हुई उसकी पुलिस भी गहनता से छानबीन कर रही है और औद्योगिक क्षेत्रों में मिली सिक्योरिटी गार्ड की लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही हैl
ए के मिश्र

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now