Bihar NewsCrime NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand: सोना-चांदी की दुकान लूटने बिहार से बंगाल जा रहे दो अपराधी हथियार के साथ पकड़ाये ,जबकि तीन अपराधी जंगल की ओर भागने में रहे सफलlगिरफ्तार अपराधी में एक पटना व दूसरा शेखपुरा का 

धनबाद. आसनसोल डकैती करने जा रहे बिहार के आपराधिक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को निरसा से गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से पिस्टल, कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

हालांकि, तीन सदस्य भागने में सफल रहे. सभी पश्चिम बंगाल के आसनसोल की ज्वेलरी दुकान को लूटने जा रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी हासिल करने में जुटी है. दोनों को पुलिस ने धनबाद जेल भेज दिया.

निरसा थाना में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ बाखला ने बताया कि गुरुवार की रात एसएसपी एचपी जनार्दनन ने सूचना दी कि बिहार के संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्य एक सफेद बोलेरो में सवार होकर गिरिडीह होते हुए निरसा के रास्ते ( जीटी रोड) आसनसोल लूटकांड को अंजाम देने जा रहे हैं. एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी, जिसने निरसा एनएच-2 सहित निरसा जामताड़ा रोड व निरसा कालूबथान रोड को सील कर दिया. उसके बाद निरसा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर रामकनाली के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा. इसी दौरान उक्त बोलेरो भी पहुंची, पुलिस जांच करती, उससे पहले अपराधी वाहन छोड़ भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने खदेड़ कर ढंग से दो युवक शिशुपाल कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता संत पासवान जिला पटना व टमन कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता पंकज कुमार, जिला शेखपुरा को गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीन अपराधी जंगल की ओर भाग गये.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक 7.65 एमएम का पिस्टल, 10 पीस जिंदा कारतूस, दो पीस कट्टा एवं 13 पीस जिंदा कारतूस, सात पीस मोबाइल व बोलेरो को जब्त कर लिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now