आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश के योगदान से जिला वासियों की जगी उम्मीदे, सूचना दें होगी कार्रवाई:- एसपी
सरायकेला खरसावां जिला वासियों में नए पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश से उम्मीद की किरण जगी है। लोगों का मानना है कि नए पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने के लिए ,अवैध कारोबार करने वालों, भ्रष्टाचारियों, दलालों, बालू माफियाओं के विरुद्ध नशाखोरी एवं ड्रग्स पर लगाम लगाकर आम लोगों को राहत दिलाएंगे एवं पुलिसिया जंग को छुड़ाते हुए लापरवाह पदाधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे। सालों से एक ही थाने में जमे पुलिसकर्मियों ,पदाधिकारियों को स्थानांतरित कर आम जनता में एक अच्छे संदेश देते हुए अपराधियों पर सख्त करवाई कर लगाम लगाएंगे।
नए एसपी के योगदान देते ही लापरवाह किस्म के पदाधिकारियों में एवं अवैध कारोबार करने वाले एवं माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है । योगदान देते ही कर्मठ तेज तरार एवं मृदुभाषी नए पुलिस कप्तान श्री आनंद प्रकाश द्वारा नशे की विरूद्ध अभियान छेड़ते हुए एक विशेष टास्क फोर्स टीम गठित कर हर हाल में नशे को खत्म करने का अभियान छेड़ दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश ने लहर चक्र संवाददाता को बताया कि आम जनता की उम्मीदों पर हमेशा खरे उतरने का प्रयास करता रहूंगा। आम जनता से भी अपील है कि जनता हमें सूचना दे करवाई हर हाल में होगी। सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। आदित्यपुर, गम्हरिया औद्योगिक बड़ा क्षेत्र है साथ ही रिहायशी क्षेत्र भी है ।इस क्षेत्र में लगतार पेट्रोलिंग व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी ।सभी अवैध कारोबार पर अंकुश लगाए जाएंगे। किसी भी हालत में गलत करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। आम जनता सूचित करें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शीघ्र सूचना पर कार्रवाई करते हुए उनके नाम पते गोपनीय रखे जाएंगे। जन सहयोग से ही अपराध उग्रवाद पर अंकुश लगेगा और उनका खात्मा होगा। देखना अब यह होगा कि आने वाले दिनों में जनता के विश्वास पर नए पुलिस अधीक्षक कितने खरे उतरते हैं? आम जनता को भी जिले में सुशासन कायम करने हेतु प्रशासन को हर संभव सहयोग करना होगा ।
ए के मिश्र