Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Sudesh Mahto: राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था ठप, हटिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन में आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने राज्य सरकार को घेरा

Ranchi.आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था को ठप कर दिया है. राज्य में पिछले पांच सालों में शिक्षकों की कमी होने से शिक्षा के स्तर में गिरावट आयी है. सरकार ने राज्य की बुनियाद को कमजोर कर दिया है. श्री महतो रविवार को मनातू के निकट रिंग रोड स्थित आम बगीचा में आयोजित हटिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे. मौके पर विधानसभा क्षेत्र के चूल्हा प्रमुखों ने अपने पद की शपथ ली.

सुदेश महतो ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए गांवों को सशक्त करना आवश्यक है. आत्मनिर्भर महिलाएं ही आत्मनिर्भर गांव का आधार हैं. हमने महिलाओं को चौखट और घूंघट से निकालकर उन्हें सामाजिक और राजनीतिक सम्मान दिलाने का काम किया है. सरकार को हटाने के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड को अपने पैरों पर खड़ा करने की दिशा में काम करना है. राज्य की बेहतरी हमारी प्राथमिकता है. पढ़ाई, दवाई, न्याय और कमाई हमारा मूल एजेंडा है. उन्होंने कहा कि चूल्हा प्रमुख हमारे सांगठनिक ढांचे के मजबूत आधार हैं. मौके पर मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, हटिया विधानसभा प्रभारी भरत कांशी, जिप सदस्य मनीषा देवी, डॉ सुधीर यादव, ज्ञान सिंहा, जितेंद्र सिंह, अशोक नाग, नागेश्वर महतो, विक्की लोहरा, लीला तिर्की, मन्नू पांडे, योगेंद्र उरांव, राकेश साहू, जितेंद्र कांशी, आजम अंसारी, चिंटू मिश्रा आदि मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now