Jamshedpur NewsPoliticsSlider

Tata Motors Workers union: 23 से 30 नवंबर के बीच होगा टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव

Jamshedpur. टाटा मोटर्स कंपनी की मान्यता प्राप्त टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव 23 नवंबर के बाद होगा और 30 नवंबर तक यूनियन का चुनाव करा लिया जायेगा. झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आयेगा. इसके बाद टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव की प्रक्रिया तेज हो जायेगी. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव (2025-27) कराने के लिए 29 अक्तूबर को ही कमेटी मीटिंग में निर्णय लिया जा चुका है. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव पदाधिकारी और चार सदस्यीय सब-कमेटी के सदस्यों का चयन कर लिया गया है. चुनाव पदाधिकारी के तौर पर चिदानंद खंडई और चार सदस्यीय सब कमेटी सदस्य में गौरव कुमार, टोटन बनर्जी, धनंजय कुमार मिश्रा और दुर्गेश कुमार चुने गये. यूनियन का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है, लेकिन नवंबर में ही पूरी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. आगामी यूनियन चुनाव को लेकर कंपनी परिसर में चुनावी माहौल गरमाने लगा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now