Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Tata Steel Work Culture: टाटा स्टील अपने सभी अपने सभी सेंटरों में सामान वर्क कल्चर लागू करेगी, एमडी नरेंद्रन ने बनायी कमेटी, वीपी सीएस चाणक्य चौधरी बने चेयरपर्सन

Jamshedpur. टाटा स्टील अपने सभी सेंटरों में सामान वर्क कल्चर को लागू करेगी. टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने इसे लेकर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी के नेतृत्व में कमेटी बनायी है. एमडी टीवी नरेंद्रन द्वारा बनायी गयी कमेटी में वीपी सीएस चाणक्य चौधरी चेयरपर्सन, हेड एडमिनिस्ट्रेशन कौशिक ब्रह्मा को लीडर बनाया गया है. कमेटी के सदस्य हेड एचआरबीपी आरुषी गुप्ता, सीनियर एरिया मैनेजर दीपम साहू, सीनियर मैनेजर मार्केटिंग नेहा शर्मा, सीनियर एरिया मैनेजर निखित मोदी, मैनेजर डिजिटल साकेत रंजन, सीनियर एरिया मैनेजर कस्टमर एक्सपीरियेंस सयानी दत्ता, फाइनांस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की सीनियर एरिया मैनेजर श्वाति काबरा, एरिया मैनेजर यात्रा शाह को सदस्य, जबकि सीनियर मैनेजर चिन्मई साहू को संयोजक को बनाया गया है. कंपनी का इरादा है कि इस अंतर को कम करें और सभी के लिए अनुभव की एकरूपता लाना है. टाटा सेंटर से इसकी शुरुआत की जा रही है, जहां 17 मंजिलों और 1200 कर्मचारियों के कार्यस्थल में फैले टाटा सेंटर के प्रत्येक तल में कार्यस्थल उत्कृष्टता और मंजिल विशिष्ट प्रोटोकॉल का एक अलग मानक है. यह टीम रखरखाव प्रोटोकॉल, सेवा शैली, सामान्य क्षेत्रों कॉरिडोर, लिफ्ट, कॉन्फ्रेंस रूम, उपकरण और बुनियादी ढांचे के रखरखाव को मानकीकृत करेगी, एक केंद्रीकृत बजट तंत्र तैयार करेगी, एसओपी को परिभाषित करेगी, ताकि एकरूपता लायी जा सके.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now