Rajnagar.इस बार झारखंड की हेमंत सरकार को बाय-बाय करना है और एनडीए की सरकार बनानी है. झामुमो ने चंपाई सोरेन को जिस तरह सीएम के पद से हटाकर अपमानित करने का काम किया है उसका बदला लेने का समय आ गया है. उक्त बातें राजनगर हेलिकॉप्टर मैदान में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. मोहन चरण मांझी ने सोमवार को सरायकेला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि झारखंड में बंग्लादेशी घुसपैठिये आदिवासियों की जमीन को लूट रहे हैं. भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों को भगाकर आदिवासियों की जमीन को लौटाना है. उन्होंने कहा कि जबसे हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तबसे युवाओं को नौकरी नहीं मिली है. वृद्धा व विधवा पेंशन बंद हो गयी है. भाजपा की सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह मिलेगा.
चंपाई बोले, सीएम बनकर विकास करना चाहा, तो हटा दिया
प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने कहा कि मैंने अलग राज्य के लिए आंदोलन किया. टाटा स्टील में कई मजदूरों को स्थायी किया. विस्थापितों को हक दिलाया. जब मैं झारखंड का मुख्यमंत्री बना तो विकास करना चाहा, मगर विकास करने के पहले ही मुझे मुख्यमंत्री पद से हटाकर अपमानित किया गया. झारखंड का भला झामुमो, कांग्रेस व राजद से नहीं होगा. आदिवासियों की हितैषी सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है.