Jamshedpur. सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए विमान और पायलट की तलाश में डैम में घुसी एनडीआरएफ और स्थानीय तैराकों की टीम ट्रेनी पायलट सुब्रोदीप दत्ता की लाश को लेकर वापस लौट आई. टीम को वापस लौटती देख ट्रेनी पायलट की मां शुभ्रा देवी चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी से बेटे की जानकारी लेने लगीं. एसडीएम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. बेटे के वियोग में एसडीएम से लिपट कर फफक-फफक कर रोने लगीं. इस दौरान समूचा डैम परिसर का माहौल गमगीन हो गया. बेटे की लाश देखने की जिद करने लगीं. बाद में एंबुलेंस में चढ़ गयी और बेटे की लाश के साथ ही रहने की जिद करने लगीं. काफी मुश्किल से उन्हें एंबुलेंस से नीचे उतारा गया. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेजा गया. सुब्रोदीप के पिता ने कहा कि उनका बेटा एक अच्छा तैराक भी था. तैरने में परेशानी होती इसलिए उसने अपने जूते उतार दिये थे, जो एनडीआरएफ की टीम को बुधवार को सर्च अभियान के दौरान मिला था. संभावना जताई जा रही थी कि दुर्घटना में घायल होने के बाद भी वे किसी टापू पर पहुंच गए हैं, लेकिन किसी प्रकार का साधन नहीं होने की वजह से वे सूचना नहीं दे पाए हैं.
Trainee Aircraft Crass : ट्रेनी पायलट का शव देखकर बोले पिता – बेटा अच्छा तैराक था, मां बेसुध
Related tags :