Chaibasa.चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर सरायकेला थाना अंतर्गत कुड़ी मोड के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में चुनाव संपन्न करा कर लौट रहे मतदानकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई है. घटना में 10 वर्षीय बच्चे समेत कुल तीन लोग घायल हो गए हैं.घटना गुरुवार सुबह 6 बजे के आसपास की है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के भरभरिया में चुनावी ड्यूटी निभाने के बाद मतदान कर्मी ओमप्रकाश एवं सुबोध प्रसाद बाईक से सरायकेला की तरफ आ रहे थे, जबकि विपरीत दिशा से एक बाइक पर सिदमा गांव के पवन पूर्ति ,उसका 10 वर्षीय पुत्र दुर्गा पूर्ति एवं भाभी पूनम सवार होकर पठानमारा गांव जा रहे थे. इसी क्रम में कुडी मोड पर दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो गई. घटना में बाइक चला रहे मतदान कर्मचारी सुबोध प्रसाद एवं पवन पूर्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक मतदान कर्मी सुबोध प्रसाद गम्हरिया निवासी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.
saraikela Accident : चाईबासा-सरायकेला मार्ग पर दो बाइक टक्कर में चुनाव कराकर लौट रहे मतदानकर्मी समेत दो की मौत
Related tags :