Breaking NewsFeaturedJharkhand News

युवा हमारी विचारधारा की ओर आकर्षित हुए, हर साल बड़ी संख्या में हमसे जुड़ रहे : आरएसएस

रांची. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक पदाधिकारी ने रविवार को कहा कि बड़ी संख्या में युवा ‘‘आरएसएस की विचारधारा की ओर आकर्षित हो रहे हैं’’ और हर साल इसका हिस्सा बन रहे हैं. संघ के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि ‘ज्वाइन आरएसएस’ मंच के माध्यम से हर साल एक लाख से अधिक युवा संघ से जुड़ रहे हैं.

आंबेकर रांची में प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय बैठक के समापन अवसर पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, इस वर्ष जून तक कुल 66,529 लोग आरएसएस में शामिल हुए हैं. संघ पदाधिकारी ने कहा कि बैठक के दौरान संगठन के विस्तार और आगामी ‘शताब्दी वर्ष समारोह’ पर चर्चा की गई. झारखंड में कथित धर्मांतरण के बारे में पूछे गए सवाल पर आंबेकर ने कहा कि कुछ लोग इसके लिए अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, जो सही नहीं है.

उन्होंने कहा, इसे रोकने के लिए कानून है और सभी को इसका पालन करना चाहिए. आरएसएस इस प्रथा के खिलाफ रहा है.बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, महासचिव दत्तात्रेय होसबाले, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और सभी प्रांत प्रचारकों सहित शीर्ष आरएसएस नेताओं ने भाग लिया. यह संगठन वर्ष 2025 में अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now