Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Kalpana Soren: कल्पना का केंद्र सरकार पर हमला, बोलीं, भाजपा शासित राज्यों में पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण व झारखंड में 14 फीसदी, नहीं चलेगी दोहरी नीति

Nala.झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने मंगलवार को नाला विधानसभा क्षेत्र के बागडेहरी फुटबॉल मैदान में झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो व पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के कोठिया में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. कल्पना सोरेन ने बंगला, संथाली व हिंदी में भाषण दी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछड़ों के आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ा कर 27 फीसदी पारित कर केंद्र को भेजा, लेकिन केंद्र ने पारित नहीं किया. जबकि भाजपा शासित राज्यों को पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण दिया है. ये भाजपा का दोहरा चरित्र है. वे नहीं चाहते है कि झारखंड का विकास हो. पढ़ें लिखे युवाओं को रोजगार मिले.

भाजपा को आदिवासियों से प्यार नहीं

भाजपावाले आदिवासी को आदिवासी भी नहीं कहते, बल्कि वनवासी कहते हैं. कल्पना ने कहा : भाजपा को झारखंड के आदिवासियों से कोई प्यार नहीं है, बल्कि इनकी गिद्ध दृष्टि यहां के खनिज संपदाओं पर है. मणिपुर में भाजपा की ही सरकार थी फिर आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया. झारखंड के चिंता करने वाले भाजपा के लोग बाहर से बहुत आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री तथा कई राज्यों का मुख्यमंत्री यहां आकर हम लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. वहीं झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो ने भी अपने संबोधन में कहा कि राज्य में सबसे अधिक शासन भाजपा ने 18 साल शासन किया. लेकिन भाजपा ने राज्य को लूट कर और अधिक गरीब का पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया. किसी को कुछ लाभ नहीं मिला.

1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को दबा दिया गया

कल्पना ने कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर वे स्थानीय नीति की बात करते हैं. उसको भी गठबंधन सरकार ने विधानसभा पारित किया गया, लेकिन उसे भी केंद्र ने दबा दिया. वे नहीं चाहते हैं कि यहां के स्थानीय लोगों का जीवन दशा में सुधार हो. अपनी अबुआ सरकार ने आधी आबादी को एक-एक हजार मंईयां योजना से पेंशन देने का काम किया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now