रेलवे ओवर ब्रिजों पर गति अवरोधक अधिष्ठापित की जाए , त्रिशानु राय ने पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर किया मांग
चाईबासा : प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने जनहित में बुधवार को जिले के उपायुक्त सह दण्डाधिकारी अनन्य मित्तल को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि जिला अंतर्गत रेलवे ओवर ब्रिज क्रमशः चाईबासा , चक्रधरपुर , पांड्रासाली के दोनों छोर पर गतिअवरोधक ” स्पीड ब्रेकर ” भौतिक सत्यापन कराकर अधिष्ठापित करवाया जाए । गति अवरोधक नहीं होने की स्थिति में हमेशा संभावित दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है , वहीं कई दुर्घटनाएं भी घट चुकी है । ओवर ब्रिज पर विशेषकर भारी वाहनों का भी आवाजाही लगी रहती है । गति अवरोधक ” स्पीड ब्रेकर ” नहीं होने की वजह से वाहन चालकों को भी रफ्तार नियंत्रित करने में काफी परेशानी होती है ।