जमशेदपुर क्लीन सिटी,ग्रीन सिटी का दावा खोखला साबित हो रहा है, यह आरोप जमशेदपुर की जनता का हैं I आज जमशेदपुर में मात्र लगभग 1 घंटे की बारिश में पूरा शहर टापू बन गयाI शहर के सभी मुख्य सड़क जलमग्न हो गए I
सड़कों पर जल जमाव के कारण यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गईI लोगों का कहना था कि जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील समेत समेत कई अन्य कंपनियां CSR के नाम पर सिर्फ कागजी कार्रवाई करती है,CSR के नाम पर लूट मचा हुआ है जिसके कारण शहर की विकास संबंधित पोल खुल गई हैI लोगों के आरोप में सच्चाई है अथवा नहीं यह तो जांच का विषय है पर इतना तय है कि अगर समय-समय पर ड्रेनेज की साफ सफाई की जाती तो ऐसी समस्या नहीं आतीl
जल जमाव में फंसे लोगों का आरोप था कि शहर का कई नाला जाम होने के कारण यह समस्या सामने आई है, साफ सफाई मानव सिर्फ कागज पर हो रही हैI
स्थानीय लोगों ने जल जमाव की समस्या के लिए सांसद, विधायक को भी कोसते देखे गए l अब देखना है कि भविष्य में ऐसी जल जमाव की समस्या ना हो इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्थानीय कंपनी क्या कदम उठाती हैl