Ranchi. झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के आह्वान पर मंगलवार को राज्य भर के वनरक्षी राजधानी में जमा हुए. झारखंड सरकार द्वारा झारखंड राज्य अवर वन क्षेत्र कर्मी संवर्ग नियमावली-2014 में किये जा रहे बदलाव का विरोध किया. कहा कि वनपाल के शत प्रतिशत प्रोन्नति के पदों में से कटौती करते हुए 50 फीसदी की जा रही है. वनरक्षी इसका विरोध कर रहे हैं. वनरक्षियों की वार्ता पीसीसीएफ से हुई. इसमें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल पाया. इस कारण संघ ने आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है. इसकी सूचना वन सचिव, वित्त सचिव, कार्मिक सचिव और प्रधान मुख्य वन संरक्षक को भी दी गयी है. संघ ने मंत्रियों, विधायकों तथा पदाधिकारियों से मिल कर समस्या का समाधान करने की मांग की है. वनरक्षियों का कहना है कि वे अल्प वेतन-भत्ते और बिना किसी विशेष सुविधा के जंगलों की सुरक्षा एवं विकास तथा वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं वन्य प्राणियों से लोगों की सुरक्षा लगे रहते हैं. जान-माल की क्षति की संभावना हमेशा बनी रहती है. उनके लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय सरकार ने वनरक्षियों के प्रोन्नति के पूर्व से मिले अवसर को ही छिनने का कार्य किया है.
Jharkhand: रांची में जुटे राज्य भर के वनरक्षी, सरकार से वार्ता विफल, वनरक्षियों का धरना-प्रदर्शन जारी
Related tags :