Ranchi. भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी दिल्ली से की. हालांकि झारखंड में यह अभियान विधिवत आगामी विधानसभा चुनाव के बाद चलेगा. वहीं ऑनलाइन सदस्यता का काम जारी है. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लिंक के माध्यम सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. साथ ही अन्य लोगों को लिंक भेज कर सदस्यता ग्रहण करने का आग्रह भी कर रहे हैं. लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद लक्ष्य तय कर पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाने का काम किया जायेगा. पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए झारखंड समेत चार राज्यों को सदस्यता अभियान चलाने से मुक्त रखा है. झारखंड में प्रदेश के नेता और कार्यकर्ता फिलहाल चुनाव को लेकर संगठनात्मक कार्यक्रम में व्यस्त हैं. भाजपा का सदस्यता अभियान ऑनलाइन माध्यम से चल रहा है.
Jharkhand ‘BJP’ झारखंड में विधानसभा चुनाव के बाद चलेगा भाजपा का सदस्यता अभियान
Related tags :