Indian Roadmaster Elite : आपने भी अपने लिए एक टू व्हीलर ली होगी हो सकता है उसकी कीमत आपको 2 लाख रुपए या अधिक से अधिक 4 लख रुपए की पड़ी होगी | लेकिन आज भारत के सड़कों पर एक से बढ़कर एक गाड़ियां देखने को मिल रही है | जिसकी कीमत 50 लाख से लेकर 1 करोड़ तक की है | आज हम एक ऐसे ही टू व्हीलर के बारे में जानने वाले हैं जिसकी कीमत 75 लाख रुपए हैं | आईए जानते हैं इस गाड़ी में आपको क्या फीचर्स मिलते हैं जिसकी वजह से यह कितने अधिक कीमत पर बिक रही है |
Indian Roadmaster Elite फीचर्स
इस गाड़ी में आपको डुएल चैनल ABS, क्रूज कंट्रोल , डिजिटल ट्रिप मीटर, एडजेस्टेबल विंडशील्ड, डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन, प्रोजेक्टर हैडलाइट ,लो बैट्री इंडिकेटर, एलॉय व्हील, डुएल डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स मिलते हैं |
Indian Roadmaster Elite इंजन पावर
इस गाड़ी की इंजन ही इसे सभी गाड़ियों से अलग करता है | इसमें आपको 2 सिलेंडर,1811 cc,Thunderstroke 116 CU-IN V-Twin Air-Cooled Engine मिलता है | जो 6 -स्पीड गियर बॉक्स और सेल्फ स्टार्ट फीचर के साथ आता है |
इस गाड़ी में आपको 2 साल के वारंटी मिलती है | इसमें आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है |
Indian Roadmaster Elite कीमत
इस गाड़ी को आप ऑन रोड प्राइस 78.15 लाख रुपए पर खरीद सकते हैं | इसे आप 2,13,966 रुपए प्रति महीना के EMI पर भी खरीद सकते हैं |
Also Read :
- Toyota Land Cruiser : टोयोटा कि यह गाड़ी Fortuner का भी है बाप ! जाने कीमत और फीचर्स
- Mahindra BE 09 : Tesla को टक्कर देने आ रही Mahindra की यह नई फ्यूचरिस्टिक कार ,जाने क्या रहेगी कीमत
- कम कीमत में लांच हुई यह इलेक्ट्रिक गाड़ी Matter Aera, जानें कीमत और फीचर्स