Hero Splendor: त्यौहार के इस सीजन में ज्यादातर लोग अपने घर में टू व्हीलर खरीदना पसंद करते हैं। मध्यमवर्गीय लोगों के लिए टू व्हीलर एक बेस्ट व्हीकल ऑप्शन होता है। इस बार सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में हीरो स्प्लेंडर पहले नंबर पर आ गई है। इसकी कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स की वजह से यह है बाइक सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। माना जा रहा है कि इस बार धनतेरस पर इस बाइक की रिकॉर्ड सेल होने वाली है।
धनतेरस के शुभ मौके पर अगर आप भी टॉप सेलिंग बाइक खरीदना चाहते हैं तो हीरो स्प्लेंडर, आपका ऑप्शन हो सकता है। आईए जानते हैं इसके बारे में…
Hero Splendor की हुई रिकॉर्ड बिक्री
पिछले एक महीने में हीरो स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बाइक बेचने में कामयाब हुई है। हीरो स्प्लेंडर की 3,75,000 से भी अधिक यूनिट पिछले 1 महीने में बेची गई है। टू व्हीलर मार्केट में 25% हिस्सा इसी स्प्लेंडर बाइक कर रहा है। अगस्त के महीने में भी 3 लाख से भी ज्यादा स्प्लेंडर बाइक बेची गई थी। सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा है, जिसकी पिछले महीने 2,62,000 से भी अधिक यूनिट बेची गई है।
Hero Splendor Features
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। जहां पर आपको माइलेज की जानकारी भी मिलती रहती है। उसके साथ ही यहां पर आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, एसएमएस, बैटरी अलर्ट जैसी सुविधा भी अब मिलने लगी है। यहां पर एक यूएसबी पोर्ट भी आपको दिया गया है, जिसकी मदद से जरूरत पड़ने पर आप अपना स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकते हैं। इसलिए 30 साल से स्प्लेंडर बाइक ग्राहकों की फेवरेट बनी हुई है।
Hero Splendor Price and Performance
हीरो स्प्लेंडर बाइक इसलिए पसंद की जाती है क्योंकि इसकी कीमत सही है। हीरो स्प्लेंडर प्लस मॉडल की कीमत 76000 से शुरू हो जाती है। 100cc इंजन के साथ आने वाली यह बाइक 7.9BHP का पावर और 8.05NM का टार्क जनरेट करती है। यह बाइक 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है और 73 किलोमीटर का माइलेज देती है। हीरो कंपनी द्वारा इसके इंजन को कुछ समय पहले ही अपडेट किया गया था, लेकिन अभी तक इस बाइक की परफॉर्मेंस सभी को आकर्षित करती है।