Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शनिवार को सभी छह विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, संबंधित आरओ (निर्वाची पदाधिकारी) एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन समाहरणालय सभागार में किया गया. जिसमें बूथवार ईवीएम आवंटित किए गए. इस बार जिले के जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी तथा पोटका के लिए दो-दो बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट लगायी जाएगी. क्योंकि तीनों विधानसभा में एक ईवीएम में प्रत्याशी एवं नोटा समेत 16 संख्या से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. जमशेदपुर पूर्वी में जहां 24 प्रत्याशी हैं वहीं जमशेदपुर पश्चिमी में 28 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. जबकि पोटका विधानसभा में 16 प्रत्याशी हैं. इसलिए वहां ‘नोटा’ के लिए अलग से एक अतिरिक्त ईवीएम (बैलेट यूनिट) लगायी जाएगी.
Jamshedpur Election : ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ, जमशेदपुर पूर्वी,पश्चिमी और पोटका के लिए दो-दो बैलेट व कंट्रोल यूनिट लगायी जाएगी
Related tags :