National NewsSlider

Tata Power: एलआईसी ने टाटा पावर में 2.02 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,888 करोड़ रुपये में बेची

New Delhi. सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने टाटा पावर कंपनी में 2.02 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी लगभग 2,888 करोड़ रुपये में बेच दी है. एलआईसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. टाटा पावर में अब एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 3.88 प्रतिशत रह गई है. एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (टीपीसीएल) में अपनी हिस्सेदारी 18,87,06,367 शेयरों से घटाकर 12,39,91,097 शेयर कर दी है.

यह कंपनी की चुकता पूंजी के 5.90 प्रतिशत से घटकर 3.88 प्रतिशत रह गई है. ये शेयर 20 जून, 2024 से 11 नवंबर, 2024 के बीच खुले बाजार में 446.402 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए.इस कीमत पर एलआईसी ने 2,888 करोड़ रुपये में 6.47 करोड़ से अधिक शेयर या 2.02 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची. बीएसई पर एलआईसी का शेयर 0.32 प्रतिशत बढ़कर 921.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now