Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Yogi Adityanath ने निरसा में कहा – घुसपैठियों को बसाकर झारखंड के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर रहा झामुमो, बटेंगे तो कटेंगे-एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

Dhanbad. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों और अवैध रोहिंग्या प्रवासियों को यहां बसने की इजाजत देकर राज्य के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर रही है.
धनबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को हुए पहले चरण के मतदान से संकेत मिल रहे हैं कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

आदित्यनाथ ने यह भी आरोप लगाया कि झामुमो नीत गठबंधन राज्य को नक्सलियों का गढ़ बनाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने रैली में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की तरह झारखंड में भी ‘लव जिहाद, भूमि जिहाद’ को खत्म करने के लिए डबल इंजन वाली सरकार सुनिश्चित करें. आदित्यनाथ ने कहा कि जब झारखंड को बनाने को लेकर संसद में चर्चा हो रही थी तब कांग्रेस और आरजेडी ने विरोध किया था. कांग्रेस और आरजेडी ने यहां लूट मचा रखी है. अटल बिहारी वाजपेयी ने 15 नवंबर 2000 को झारखंड का निर्माण किया था, उनका सपना था कि विकसित झारखंड बनाएंगे. अगर झारखंड विकास करेगा तो देश विकास करेगा. पिछले 24 सालों से झारखंड और पीछे चला गया. कांग्रेस और आरजेडी, झामुमो की गोद में बैठकर झारखंड को लूटने का काम कर रही है.उन्होंने माले पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग झारखंड को नक्सलवाद का गढ़ बनाने को उतारू हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now