Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत और कल्पना ने की 100-100 जनसभाएं, भाजपा की ओर से हिमंता-शिवराज की 50-50 सभाएं, पीएम और छह मुख्यमंत्रियों ने भी संभाल रखा था मोर्चा

Ranchi.झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चल रहा चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है. दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 20 को हो. 23 को रिजल्ट आएगा. इस चुनाव में पहले चरण से दूसरे चरण तक राज्य में पीएम से लेकर सीएम तक सबने जोर लगाया है. लेकिन सब पर सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना भारी पड़े. सिंतबर के अंत से लेकर अब तक चले चुनाव प्रचार के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने 18 नवंबर तक करीब 100 सभाएं की हैं. वहीं, कल्पना सोरेन भी लगभग 100 जनसभाएं कर चुकी हैं. सीएम पहले चरण में रांची से सभा के लिए निकलते थे और कल्पना सोरेन ने गिरिडीह में कैंप बना रखा था.]

दूसरे चरण में सीएम ने साहिबगंज के पतना में कैंप किया और वहीं संताल-परगना व कोयलांचल की सीटों पर सभा करने जाते थे.
भाजपा की ओर से असम मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने 50 से अधिक सभाएं कीं. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब 50 चुनावी सभाओं को संबोधित किया है. भाजपा की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी ने भी कई सभाएं कीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह चुनावी सभाएं कीं. वहीं रांची में रोड-शो भी किया था. गृह मंत्री अमित शाह ने भी 16 चुनावी सभाओं को संबोधित किया है

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now