Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand:आयुष्मान योजना से वंचितों को इलाज के लिए 15 लाख: चंपाईl मुख्यमंत्री ने किया स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा, नर्सिंग स्कूल और कॉलेजों की क्षमता बढ़ाने का दिया निर्देश

 

रांची. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा की. प्रोजेक्ट भवन में योजनाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना से वंचित राशन कार्डधारियों के लिए 15 लाख रुपये तक इलाज की योजना बनाने का निर्देश दिया.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस योजना को जल्द शुरू करने की प्रक्रियाएं पूरी करें. राज्य का कोई भी गरीब व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे. इस योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना से वंचित सभी राशन कार्डधारियों को 15 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिलेगी.

इसके अलावा सीएम ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी नर्सिंग स्कूल और कॉलेज में विद्यार्थियों की जो वर्तमान क्षमता को बढ़ाया जाये. साथ ही इन नर्सिंग स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलना चाहिए. इन विद्यार्थियों के बेहतर प्लेसमेंट की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें.

रसोई गैस सब्सिडी पर कहा

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की रसोई गैस सब्सिडी योजना के लाभुकों के चयन का मानक यथाशीघ्र तय करने को कहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह एक अति महत्वपूर्ण योजना है, जिसका मकसद गरीब और वंचित परिवारों को किफायती दर पर गैस सिलेंडर देना है, ताकि वे इसका नियमित इस्तेमाल कर सकें.

पेट्रोल योजना के स्वरूप बदलने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोपहिया चालकों के लिए ‘मुख्यमंत्री सपोर्ट योजना’ शुरू की गयी थी. लेकिन, इस योजना का बेहतर परिणाम देखने को नहीं मिले हैं. ज्यादा से ज्यादा लाभुक इस योजना का लाभ लेने के लिए आगे आयें, इसके लिए गाइडलाइन और स्वरूप में बदलाव लाने की जरूरत है. सीएम ने इस योजना के गाइडलाइन को सरल बनाने का निर्देश दिया है.

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now