FeaturedSlider

Baharagoda College: बहरागोड़ा कॉलेज में विश्व दर्शन दिवस आयोजित, क्विंज और भाषण प्रतियोगिता में शामिल हुए विद्यार्थी, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रही छात्रा सुप्रिती मंडल

Bahragora. बहरागोड़ा कॉलेज में गुरूवार को विश्व दर्शन दिवस मनाया गया. इस मौके पर क्विज और भाषण प्रतियोगिता हुई, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुल सचिव एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन डॉ राजेंद्र भारती ने विद्यार्थियों को दर्शन के महत्व को बताया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहरा ने युवाओं को खुद अपना आदर्श बनने के साथ ही साथ गांधी, सुकरात एवं अस्तित्ववादी दर्शन के महत्व को समझाते हुए दुख से भागने की बजाय दुख को स्वीकार करने की बात कही.

विभिन्न विषयों के 30 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भारत के विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर भाषण दिया. भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में डॉ टीके मंडल, धनंजय सिंह, डॉ सुरेंद्र कुमार मौर्य, तिलेश्वर रविदास, कौशिक कुमार महतो रहे. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार-दर्शनशास्त्र विभाग की सुप्रिती मंडल, द्वितीय पुरस्कार अंग्रेजी विभाग की शर्मिष्ठा घोष, तृतीय पुरस्कार बीएड की छात्रा अदिति गोस्वामी एवं सांत्वना पुरस्कार तुरिना को एक एवं क्विज प्रतियोगिता के लिए अभिषेक मान्ना, सुप्रिती, तुरिना मईती, अनूप कुमार सोम, सुप्रिया रावत को पुरस्कृत किया गया. मौके पर डॉ प्रवीण कुमार चंचल, विजेता, डॉ अमरेश, पूनम आदि शिक्षकों समेत अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now