Jharkhand NewsPoliticsSlider

BJP Vs JMM: भाजपा की गोगो दीदी योजना ₹2100 के जवाब में मंईयां सम्मान राशि अब ₹2500 करने की तैयारी, झामुमो ने सरकार से की है मांग, आज हो सकता है फैसला

Ranchi. राज्य की हेमंत सरकार झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपये से बढ़कर हर माह 2500 रुपये करने की तैयारी में है. सोमवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि पार्टी ने राज्य सरकार से मांग की है कि मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह कर दिया जाये. उम्मीद है कि राज्य सरकार इस पर जल्द फैसला लेगी. कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही मंईयां सम्मान योजना के तहत निबंधित 53 लाख महिलाओं को हर साल 30 हजार रुपये मिलने लगेंगे.

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार पांचवीं किस्त के रूप में दिसंबर में उक्त राशि दे सकती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि छठ पर चौथी किस्त की राशि जारी की जायेगी. पांचवीं किस्त की राशि दिसंबर में संभावित है. मालूम हो कि भाजपा ने गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 2100 रुपये देने की बात कही है. इसके जवाब में झामुमो ने झामुमो सम्मान योजना चलाने और प्रतिमाह 2500 रुपये देने की बात कही है. इसे लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिख कर झामुमो ने भाजपा की तरह ही झामुमो सम्मान योजना का फॉर्म भरवाने के लिए अनुमति मांगी थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now