Chaibasa. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए चाईबासा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गीता बालमुचू को कमल छाप पर मतदान कर जीत दिलाने की अपील किया. नेता द्वय टोंटो प्रखंड अंतर्गत बड़ा कुचिया में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहता था कि झारखंड अलग राज्य बने.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग राज्य बनाया. राज्य सरकार जनता के पैसे को डीएमएफटी फंड के नाम पर लूट व बंदरबांट कर रही है. श्री मुंडा ने कहा कि आदिवासियों की आवाज उठाने वाले के सी हेम्ब्रम पर देशद्रोही का मामला दर्ज कराया गया. उन्होंने कहा कि श्री मुंडा के मुख्यमंत्री बनने पर के सी हेम्ब्रम पर लगे देशद्रोही का मामला हटाया गया. आज उसी कांग्रेस के साथ झामुमो मिलकर जनता को गुमराह कर रही है. जबकि भाजपा ने ही मानकी-मुंडा व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि आदिवासी वारंग क्षिति लिपि को आठवीं अनुसूची में शामिल करना भाजपा की प्रमुखता है. भाजपा सरकार बनने पर वारंग क्षिति लिपि के लिये शिक्षकों को बहाल किया जायगा. झामुमो की नीति बदल चुकी है, वृद्धा पेंशन को पिछले 5 माह से बंद कर दिया गया है. भाजपा की सरकार बनने पर रोकी गई वृद्धा पेंशन व गोगो दीदी योजना को लागू किया जायगा.